Himachal Land Slide: हिमाचल के कुल्लू में भीषण भूस्खलन, आधा दर्जन लोगों की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में रविवार को भीषण भूस्खलन हुआ। इस घटना में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हिमाचल में भीषण भूस्खलन
हिमाचल में भीषण भूस्खलन


शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले  में रविवार को एक भीषण भूस्खलन की घटना हुई है। इस घटना में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। राहत औऱ बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। लापता लोगों की तलाश के लिये खास अभियान शुरू किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भूस्खलन की यह घटना कुल्लू जनपद के गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब के पास की है। यहां अचानक एक बड़ा पेड़ भूस्खलन के साथ गिर पड़ा, जिससे सड़क किनारे बैठे लोग इसकी चपेट में आ गए और मलबे में दब गये।

इस हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

घायलों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।