हिमाचल के राज्यपाल ने निजी नशामुक्ति केंद्रों की निगरानी करने को कहा

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मंगलवार को मंडी के उपायुक्त को निजी नशामुक्ति केंद्रों की निगरानी करने का निर्देश दिया।

नशामुक्ति केंद्रों की निगरानी
नशामुक्ति केंद्रों की निगरानी


शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मंगलवार को मंडी के उपायुक्त को निजी नशामुक्ति केंद्रों की निगरानी करने का निर्देश दिया।

यहां जारी एक बयान के अनुसार शुक्ला ने मंडी के रघुनाथ का पधार स्थित नशामुक्ति केंद्र के मरीजों से मिली प्रतिक्रिया के बाद यह निर्देश दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्ला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को नशे की समस्या से मुक्त बनाने के लिए नशे के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाना सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मादक पदार्थों की समस्या के खिलाफ व्यापक रूप से काम कर रही है और उन्होंने हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है।

इससे पहले राज्यपाल ने मंडी के जोनल अस्पताल का भी दौरा किया और मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस मरीजों को डिजिटल एक्स-रे, ईसीजी और एंबुलेंस सेवा जैसी सुविधाएं मुहैया करा रहा है।

 










संबंधित समाचार