Hijab Ban Case: हिजाब को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचा घातक हथियार, पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

कर्नाटक में हिजाब को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच हिंसा की साजिश गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2022, 1:45 PM IST
google-preferred

उडुपी: हिजाब को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन अब आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को पुलिस ने कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुर में सरकारी पीयू कॉलेज के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनको प्रदर्शन में घातक हथियार ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हथियार ले जा रहे पांच लोगों में से तीन मौके से भाग लिए और दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कुंडापुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान हाजी अब्दुल मजीद और रज्जाब के रूप में हुई है। ये दोनों ही कुंडापुर के पास एक गांव गंगोली के रहने वाले हैं। उडुपी के कुंडापुर इलाके के कॉलेज में हिजाब पहने छात्रों को कथित तौर पर प्रवेश से इनकार किया गया था। जिसके बाद से ये विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ है।

इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर हमला कर रहे है। इस विरोध प्रदर्शन ने एक और राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है।