रॉबर्ट वाड्रा: हाईवे पर शराबबंदी का फैसला काबिले तारीफ

डीएन संवाददाता

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें नेशनल और स्टेट हाईवे के 500 मीटर के दायरे में आने वाली शराब की दुकानों को बंद करने को कहा है।

रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा


नई दिल्ली: हाइवे के किनारे शराब ठेके पर बैन के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का रॉबर्ट वाड्रा ने समर्थन किया है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि सम्मानित जगहों पर इस आदेश को बदलने की जरूरत है। बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा की बहन की मौत 2001 में सड़क हादसे में हो गई थी। कहा जाता है कि जिस वाहन से उनकी बहन की मौत हुई थी उसका चालक शराब के नशे में था।

 

फेसबुक पर पोस्ट कर किया फैसले का समर्थन

रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से यह बहुत बड़ा फैसला है। मैंने भी एक सड़क हादसे में अपनी बहन को खोया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मैं समर्थन करता हूं। हालांकि इस फैसले से कुछ बड़े प्रतिष्ठान पर असर पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि होटल इंडस्ट्री से जुड़े करीब 10 लाख कर्मचारियों पर इस फैसला का बुरा असर होगा।










संबंधित समाचार