निचलौल तहसील में हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने रोकी पति की राह, ससुर और साले के बीच जमकर मारपीट, जानिये पूरा मामला

निचलौल तहसील में पति पत्नी समेत दो पक्षों के बीच खूब लात और घूंसे चले है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Updated : 1 July 2024, 7:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: निचलौल तहसील में  सोमवार के तड़के दोपहर में दो पक्षों के बीच खूब लात और घूंसे चले है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने पीड़ित पक्ष पर ही कार्यवाही कर डाली है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सिसवा निवासी अपर्णा त्रिपाठी की शादी वर्ष 2010 में ठूठीबारी निवासी राजेश त्रिपाठी के साथ हुई थी। इनका अनमोल त्रिपाठी नाम का एक लड़का भी है।

किसी बात को लेकर पति पत्नी में दूरी हो गई। पत्नी अपर्णा का अपने पति राजेश त्रिपाठी पर आरोप है कि उनके पति से किसी महिला के साथ अवैध संबंध है और वह धीरे–धीरे अपनी संपत्ति बेच रहे है।

इस दौरान निचलौल तहसील में भी चार डिस्मिल जमीन बेचने आए थे। दो डिस्मिल जिस महिला के साथ रहते है उसको और दो डिस्मिल किसी बंगाली डाक्टर को जो जमीन सोमवार को बैनामा होनी थी।

इसकी भनक राजेश त्रिपाठी की पत्नी अपर्णा त्रिपाठी, ससुर और साले को लग गई। पत्नी ससुर और साले तीनो लोग तहसील पहुंचे।  पति को तहसील में जमीन बेचने से इन लोगो ने रोका तो बात कहासुनी से हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान दोनो पक्ष से खूब लात और घूंसे चलने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मौके पर पहुंची निचलौल पुलिस ने पीड़ित अपर्णा त्रिपाठी के पिता और भाई को थाने ले जाकर शांति भंग में कार्यवाही कर दी और दूसरा पक्ष मौके से फरार हो गया। ईसको लेकर आज पूरे दिन निचलौल तहसील में गहमा–गहमी का माहौल बना रहा।

इस सम्बन्ध में थानेदार निचलौल देवेन्द्र प्रताप सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की पति जमींन बेचने आये थे किसी को पत्नी ने रोका है तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है जिसमे पति भाग गया और अपर्णा त्रिपाठी के भाई खिलाफ के खिलाफ शांति भंग की  कार्यवाही किया गया है। 

Published : 
  • 1 July 2024, 7:27 PM IST

Advertisement
Advertisement