Kidnapping in Patna: पटना में हाई प्रोफाइल अपहरण कांड से मची सनसनी, जानें पूरा मामला

बिहार के पटना में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 April 2025, 5:42 PM IST
google-preferred

पटना: पटना में शनिवार को एक हाई-प्रोफाइल अपहरण कांड ने शहर में खलबली मचा दी। दिल्ली से लौटे एक बिल्डर श्रीकांत को पटना एयरपोर्ट के बाहर कुछ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में अगवा कर लिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटों के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, श्रीकांत ने जब एयरपोर्ट से बाहर कदम रखा। तभी घात लगाए बैठे बदमाशों  उनके साथ मार-पीट करते हुए एक काली SUV  में डाल दिया और शहर में घुमाने लगे।

क्या है पूरा मामला

भांजी रिंकी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिससे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की दोपहर को चितकोहरा पुल के निकट से श्रीकांत को सुरक्षित बरामद कर लिया।

पुलिस की जांच ने हैरान करने वाले खुलासे किए 

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि अपहरणकर्ता लगातार श्रीकांत से साढ़े तीन करोड़ रुपये वापस करने का दबाव बना रहे थे। घटनाक्रम के दौरान दो SUV और दो बाइकों का इस्तेमाल किया गया था। श्रीकांत के भाई का फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता है और दोनों भाई दिल्ली में निवास करते हैं।

तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बब्लू गिरी, मनीष कुमार और विकास आनंद के रूप में हुई है। अपहरण की इस साजिश का संबंध श्रीकांत के भाई के साथ साढ़े तीन करोड़ रुपये के लेनदेन से जुड़ा हुआ है। 

Published : 
  • 8 April 2025, 5:42 PM IST