ऑटो मोबाइल: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की सबसे पॉवरफुल स्पलेंडर प्लस बाइक, जानिए इसके धांसू फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को भारत में सबसे ज्यादा पॉवरफुल मॉडल स्पलेंडर बाइक का नया स्प्लेंडर+ XTEC 2।0 वेरिएंट लांच कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2024, 7:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में सबसे ज्यादा पॉवरफुल मॉडल स्पलेंडर बाइक का नया स्प्लेंडर+ XTEC 2।0 वेरिएंट लांच कर दिया है। इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 82,911 रुपये रखी गई है। यह मॉडल हीरो के एवरग्रीन कम्यूटर बाइक की 30वीं एनिवर्सरी मनाने के लिए तैयार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हीरो स्प्लेंडर को पावर देने के लिए रेगुलर मॉडल की तरह एक एयर-कूल्ड, 97।2cc, स्लोपर इंजन है, जो 8,000rpm पर 8।02 hp पॉवर और 6,000rpm पर 8।05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो 100cc कम्यूटर बाइक के लिए स्टैंडर्ड है। कंपनी का दावा है कि इस इंजन की फ्यूल एफिशिएंसी 73kmpl है। जिसके लिए इसमें हीरो के i3s स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

इस बाइक को बाकी अन्य लाइनअप से अलग करने के लिए इसमें स्टेल्थी ड्यूल-टोन कलर स्कीम दिया गया है। बारीकी से देखने पर, इंडिकेटर हाउसिंग भी अन्य स्प्लेंडर मॉडल पर मिलने वाले ट्रेडमार्क स्क्वायर शेप से अलग आकार की दिखती है। इसके अलावा स्प्लेंडर+ XTEC 2।0 में वही साधारण और विश्वसनीय बाइक है जो हमारे देश में इतनी सफल साबित हुई है।

XTEC मॉडल होने के कारण, यह बाइक ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल डिस्प्ले से लैस है, जिसका मतलब है कि आप तुरंत डिस्प्ले पर कॉल और मैसेज अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही इस बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी है। 82,911 रुपये की कीमत के साथ हीरो स्प्लेंडर+ XTEC 2।0 की कीमत स्टैंडर्ड XTEC से 3,000 रुपये अधिक है।

बाजार में इस बाइक का मुकाबला होंडा शाइन 100 (64,900 रुपये) और बजाज प्लेटिना 100 (67,808 रुपये) से होता है।

Published :