हिमाचल प्रदेश के चंबा में भारी बारिश से आवासों, दुकानों को पहुंचा नुकसान

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश से आवासों, दुकानों और गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारी बारिश (फाइल)
भारी बारिश (फाइल)


शिमला: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश से आवासों, दुकानों और गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी की मृत्यु की कोई सूचना नहीं है।

चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि सलूणी गांव में बारिश से आठ पक्के मकान, 11 कच्चे मकान, चार दुकानें और 16 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं।

उन्होंने बताया कि तिलका और देवारी गांवों में परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। बारिश से जिले में भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं और मरम्मत का कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़ें | हिमाचल प्रदेश: छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को बंधक बनाया गया, पांच लोगों पर मामला दर्ज

स्थानीय मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, चंबा में बुधवार शाम को बीते 24 घंटों में पांच बजकर 30 मिनट तक 58 मिलीमीटर बारिश हुई।

राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के अनुसार, हिमाचल प्रदेश को 24 जून को आए मानसून से 4,809 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और इस दौरान बारिश से जुड़े हादसों एवं सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 130 लोगों की जान चली गई।

आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 735 सड़कें बंद है।

शिमला मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हुई। वहीं धर्मशाला में सबसे अधिक 126 मिमी बारिश हुई।

यह भी पढ़ें | हिमाचल में 2-3 मई को भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर 'येलो' अलर्ट जारी किया है और 25 जुलाई तक बारिश होने की आशंका जताई है।

 










संबंधित समाचार