UP Weather Alert: यूपी के इन जिलों में 8 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी, जानिये मौसम का ये ताजा अपडेट

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के कई जनपद समय भारी बारिश और जलभराव की समस्या से जूझ रहे है जबकि कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। यूपी में कई जिलों में 8 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये मौसम का हाल

यूपी में भारी बारिश से अभी राहत नहीं (फाइल फोटो)
यूपी में भारी बारिश से अभी राहत नहीं (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिले इस समय भारी बारिश के कहर से जूझ रहे हैं। कई शहरों और क्षेत्रों में जलभराव के कारण लोग कई तरह की मूसीबतों का सामना कर रहे हैं जबकि कई जिले बाढ़ जैसे संकट से जूझ रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो राज्य में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का कहर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में 8 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की हुई है। 

यह भी पढ़ें: यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिये IMD की ये चेतावनी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में 8 अक्टूबर तक भारी से मध्यम और भारी से भारी बरसात के आसार हैं। प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बरसात के लिए यलो और आरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। जबकि कुछ जिलों के लिये आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट, पढ़िये बारिश से जुड़ी चेतावनी

मौसम विभाग ने यूपी के जिन जनपदों के लिये येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी. फरुर्खाबाद, कानपुर देहात, कन्नौज, जालौन, झांसी, महोबा, बांदा, रामपुर नगर, उन्नाव, सीतापुर लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, कौशांबी, बंदायू, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, कबीरनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज व इन जिलों के आसपास के  क्षेत्र शामिल हैं।

गुरुवार को श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली और रामपुर में अत्यधिक भारी बारिश के प्रति सावधानी बरतने के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अत्यधिक भारी बारिश से इन जिलों में जान माल की हानि की आशंका के चलते सावधानी बरतने की आवश्यकता है।










संबंधित समाचार