दिल्ली-NCR में भारी बारिश, जलभराव से NH 24 पर लंबा जाम
राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाके में गुरूवार सुबह हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया, इसके साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जलभराव के कारण लोगों को कई जगह सड़कों पर भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में गुरूवार सुबह हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया, इसके साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जलभराव के कारण लोगों को कई जगह सड़कों पर भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Rain: दिल्ली में मुसीबत बनकर बरसी बारिश, जगह-जगह जाम और जलभराव
बता दें कि दिल्ली-NCR के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी भारी बारिश हुई है। बारिश की वजह से एनएच 24 पर पानी भर जाने से जाम लग गया, जिससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Rains: बारिश से दिल्ली बेहाल-NCR, सड़कें बनी तालाब, लगा लंबा जाम
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज बारिश होने की उम्मीद है। भारी बारिश के चलते सड़क मार्गों पर यातायात जमकर प्रभावित हो रहा है। वहीं ंमौसम विभाग का ये भी कहना है कि इस महीने के आखिरी दो दिन यानी 30 और 31 जुलाई को उमस के साथ गर्मी बढ़ सकती है।अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।