वैश्विक महामारी के दौरान इन चीजों की खरीद पर गोवा सरकार को भारी नुकसान, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

गोवा सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को वितरित करने के लिए तुअर दाल या अरहर की दाल की खरीद पर 1.91 करोड़ रुपये का ‘‘निरर्थक व्यय’’ किया। कैग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

गोवा सरकार को 1.91 करोड़ रुपये का नुकसान
गोवा सरकार को 1.91 करोड़ रुपये का नुकसान


पणजी: गोवा सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को वितरित करने के लिए तुअर दाल या अरहर की दाल की खरीद पर 1.91 करोड़ रुपये का ‘‘निरर्थक व्यय’’ किया। कैग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की 2021 की एक रिपोर्ट बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में पेश की गई।

रिपोर्ट के अनुसार, 400 मीट्रिक टन (एमटी) तुअर की दाल खरीदी गई, जो नागरिकों को इसके वितरण के लिए आवश्यक मात्रा से अधिक थी। 240 मीट्रिक टन से अधिक दाल वितरित नहीं की गई। बाद में वह बिल्कुल खराब हो गई और मवेशियों के खाने लायक भी नहीं रही।

कैग के अनुसार, राज्य में जरूरत से ज्यादा तुअर दाल खरीदने के कारण राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग को 1.91 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।










संबंधित समाचार