

यूपी के सहारनपुर में अपराधियों ने छात्रों से भरी स्कूल बस पर कई राउंड फायर किये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
सहारनपुर: जिले में अपराधियों ने एक छात्रों से भरी स्कूल बस (School Bus) पर कई राउंड फायर किये। बदमाशों की इस दबंगई के बीच ड्राइवर की सूझ-बूझ से छात्रों की जान बची गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक देवबंद (Deoband) के सर्वोदय पब्लिक स्कूल (Sarvodya Public School) की बस शनिवार को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर स्कूल के 20 बच्चों को भरकर रवाना हुई। यह बस दिवालहेड़ी गांव Deewalhedi Village) के बच्चों को छोड़ने के लिए जा रही थी। मकबरा गांव (Makbara Village) से आगे रजबाहे पर जब बस पहुंची तो कुछ बदमाशों ने बस रुकवानी चाही। बदमाश बाइक पर सवार थे।
5 बदमाशों को देख ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। इसके बाद बदमाशों ने हवाई फायर कर धमकाने का प्रयास किया। ड्राइवर ने सूझ-बूझ से काम लेते हुये बस की रफ्तार तेज रखी।
कई राउंड किये फायर
बदमाशों ने बस पर कई राउंड फायर किये, जिससे बस पर गोलियों के निशान बन गये, लेकिन ड्राइवर ने हवाई फायर के बाद भी बस नहीं रोकी। इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस हमले के बाद छात्रों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजन एक साथ इकट्ठे होकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की मांग की।
युवती पर कमेंट
देवबंद सीओ अशोक सिसोदिया (Ashok Sisodiya) ने बताया कि स्कूल बस पर फायरिंग की खबर मिली है। पता चला है कि युवती पर कमेंट करने को लेकर ये मामला जुड़ा है। मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी।