चीन में कोयला खदान में भीषण धमाका, 14 की मौत

चीन के गुइझौ प्रांत में मंगलवार को एक कोयला खदान में हुए विस्फोट के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2019, 10:59 AM IST
google-preferred

बीजिंग: चीन के गुइझौ प्रांत में मंगलवार को एक कोयला खदान में हुए विस्फोट के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट मंगलवार तड़के डेढ़ बजे गुआनलोंग कोयला खदान में हुए। इस दुर्घटना के समय कोयला खदान में लगभग 23 श्रमिक काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी 22 साल बाद फिर शुरू हुईं लाहौर-वाघा ट्रेन

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार सात श्रमिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि दो श्रमिकों की तलाश जारी है। (वार्ता)