राजस्थान के भरतपुर में दिल दहलाने वाली घटना, ट्रैक्टर से कई बार कुचलकर किसान की निर्मम हत्या

राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह जमीन को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2023, 3:46 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह जमीन को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के झगड़े में ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या के मामला में पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा को स्थिति पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने हत्या के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश भी दिये हैं।

मिश्रा ने कहा कि अड्डा गांव के ही बहादुर और अतर सिंह के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

बयाना सदर थानाधिकारी जयप्रकाश परमार ने बताया कि अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर के बीच चल रहे जमीनी विवाद को लेकर बुधवार सुबह दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई और उन्होंने एक-दूसरे पर हमला किया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान अतर सिंह का पुत्र 30-35 वर्षीय निरपत गुर्जर जमीन पर गिर गया तभी बहादुर पक्ष के एक युवक ने निरपत के ऊपर ट्रैक्टर चढा दिया।

परमार के अनुसार निरपत की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार इस घटना के पूर्व भी दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ था और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से इस संबंध में बहादुर गुर्जर और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No related posts found.