कोलकाता में चिकित्सक से दुष्कर्म-हत्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

कोलकाता में चिकित्सक से दुष्कर्म-हत्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 9 September 2024, 11:32 AM IST
google-preferred

कोलकाता: कोलकाता (Kolkata) में चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या मामले से संबंधित याचिका पर कोर्ट कोर्ट में सुनवाई जारी है। इस दौरान सीबीआई ने मामले की जांच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट पेश की। बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने भी कोर्ट को स्थिति रिपोर्ट सौंपी है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने स्थिति रिपोर्ट दाखिल की है। इसमें बताया गया है कि जब डॉक्टर काम नहीं कर रहे थे, तब 23 लोगों की मौत हो गई। 

सीजेआई ने सॉलिसिटर जनरल तुषार से आरजी मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) के प्रिंसिपल के आवास और अस्पताल के बीच की दूरी के बारे में पूछा। एसजी मेहता ने कहा कि लगभग 15-20 मिनट की दूरी है। एसजी मेहता ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि वह हम सबकी बेटी है। इस मामले में दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। 

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट दर्ज करने के समय पर स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र दोपहर 1:47 बजे दिया गया। अप्राकृतिक मौत की एंट्री पुलिस स्टेशन में दोपहर 2:55 बजे हुई। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए सोमवार को सुनवाई की। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा (Manoj Mishra) की पीठ मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने 22 अगस्त को महिला चिकित्सक की अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करने में देरी को लेकर कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) से नाराजगी जताई थी। 

 

 

Published : 
  • 9 September 2024, 11:32 AM IST

Related News

No related posts found.