महराजगंज: अड्डा बाजार बना गंदगी का नया अड्डा, नालियां कूड़े-कचरे से ब्लॉक, सफाई केवल कागजों में, देखिये वीडियो

महराजगंज जनपद में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अड्डा बाजार कस्बे की नालियां कचरे से भरी हुई है। यहां साफ़ सफाई की कोई सुधि लेने वाला नहीं है। पढ़िये ग्राउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 June 2023, 6:43 PM IST
google-preferred

महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अड्डा बाजार कस्बे की नालियां कूड़े-कचरे से भरी हुई है। अड्डा बाजार गंदगी का अड्डा बनता जा रहा है।
यहां साफ़ सफाई की कोई सुध लेने वाला नहीं है। भले ही काग़ज़ों मे साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर दिए गये हों पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

डाइनामाइट न्यूज़ की पड़ताल के दौरान लोगों ने बताया कि क्षेत्र के अड्डा बाजार कस्बे के महात्मा बुद्ध इंटर कालेज के पास नालियाँ वर्षों से जाम है। यहां दुर्गन्ध उठ रही है। बरसात के दिनों में पानी सड़क पर बहता है। लेकिन कोई भी जिम्मेदार नाली को साफ सफाई कराने की जहमत नहीं उठा रहा। लिहाजा नाली कूड़े कचरे से पट गई है।

नालियों में कूड़ा भरे होने के कारण यहां जलनिकासी की समस्या बनी रहती है।

कुछ स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पिछले 2 सालों से कोई भी जिम्मेदार इस नाली को ताकने झांकने नहीं आया। नाली के ढक्कन भी कुछ टूट चुके है तो कुछ है ही नहीं। जिससे सारा कुड़ा कचड़ा नाली में चला जाता है और नाली जाम हो जाती हैं।

बरसात में सड़क पर पानी बहने लगता है। कूड़े कचरे के कारण यहां डेंगू,मलेरिया जैसे रोगों का खतरा स्थानीय लोगों को बना रहता है।

Published : 

No related posts found.