Kalyan Singh Health Status: यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत नाजुक, जानिये क्या बोला PGI लखनऊ

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में फिर गिरावट आ गई है। इलाज के लिये पीजीआई लखनऊ में भर्ती कल्याण सिंह को सांस लेने में तकलीफ समेत अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कल्याण सिंह का हालचाल जानने के लिये दो दिन पहले ही सीएम योगी ने पहुंचे थे अस्पताल
कल्याण सिंह का हालचाल जानने के लिये दो दिन पहले ही सीएम योगी ने पहुंचे थे अस्पताल


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याण सिंह की हालत नाजुक बतायी जा रही है। इलाज के लिये पीजीआई लखनऊ में भर्ती कल्याण सिंह को सांस लेने में दिक्कत समेत कई तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी हालत अस्थिर बनी हुई है। डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। 

पीजीआई लखनऊ ने मंगलवार सुबह कहा कि यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का हालत अस्थिर बनी हुई है। उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों और सलाहकारों की निगरानी में रखा गया है और उनके स्वास्थ्य पर करीब से नजर रखी जा रही है। उनको सांस लेने में दिक्कत के साथ अन्य तकलीफें भी हैं। अस्पताल में उनका इलाज जारी है। 

संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कल्याण सिंह की तबीयत इससे पहले रविवार को भी अचानक खराब हो गई थी। उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कल्याण सिंह से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। 

अस्पताल में रविवार को कहा था कि कल्याण सिंह को सांस लेने में तकलीफ के साथ पेट फूलने की शिकायत भी है। तब उनकी ऑक्सीजन थेरेपी शुरू की गई थी। सभी जरूरी रक्त परीक्षण किए गए। यूएसजी इमेजिंग, ईसीएचओ और न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोमेडिसिन, गैस्ट्रोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी और पल्मोनरी मेडिसिन से परामर्श तत्काल आधार पर किया गया। नए संक्रमण, सेप्सिस की संभावना को देखते हुए तब उनका एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल की जांच भी की गई।

बता दें कि कल्‍याण सिंह को 21 जून को रक्तचाप आदि की शिकायत के बाद लखनऊ के ‘डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान’ में भर्ती कराया गया था। चार जुलाई को उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां आज उनके स्वास्थ्य में फिर एख बार गिरावट दर्ज की गई। 










संबंधित समाचार