मेरठः स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
मेरठ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन को दबोच लिया है। आरोपियों के कब्जे से भारत में प्रतिबंधित मशीन बरामद की गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..
मेरठः स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया है। आरोपियों के कब्जे से भारत में प्रतिबंधित मशीन बरामद की गई है लगभग 6 इंच लंबी इस मशीन की कीमत ढाई लाख रूपये है।
यह भी पढ़ें: मेरठ: धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव
यह भी पढ़ें |
एटा: पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को खबर मिली थी कि प्रतापगढ़ रोड स्थित डॉ शरद जैन के डायग्नोस्टिक सेंटर पर मार्केटिंग का काम चलता है। प्रताप को विश्वास दिलाया गया कि भावनपुर क्षेत्र के 5 गांव पट्टी में किसी महिला को अपने गर्भ में पल रहे शिशु की लिंग जांच करानी है। इसके लिए आरोपी से 30 हजार में सौदा तय हुआ। प्रताप और उसके दो साथी महिला के अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचे तो जाल बिछाए खड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपियों को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: मेरठ: ड्यूटी पर तैनात सिपाही का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर लोगों से पैसे एठने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत चार गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह मशीन को ब्लूटूथ द्वारा टैब से कनेक्ट करके भ्रूण लिंग जांच करते थे। आरोपी प्रताप सहित उसके साथ दबोचे गए बाबूगढ़ छावनी निवासी भाभी और खरखोदा के चंद्रपुर निवासी अशोक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भावनपुर पुलिस को सौंप दिया है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।