Health Benefits of Cucumber: किसी औषधि से कम नहीं है खीरे का सेवन, जरूर खाएं गर्मियों में, जानिये इसके फायदे

डीएन ब्यूरो

खीरे को हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। खीरे में विटामिन-सी, पोटैशियम, मैंगनीज और कैल्शियम पाए जाते हैं, जो आपको कई बिमरियों से स्वस्थ रखने में मदद करता हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये खीरे के फायदे

खीरे हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है(फाइल फोटो)
खीरे हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है(फाइल फोटो)


नई दिल्ली: खीरे का इस्तेमाल हम अक्सर सलाद के रुप में करते है। खीरे में न्यूट्रिएंट्स और विटामिन के गुण मौजूद होने से, यह हेल्थ के लिए काफी फायदेमेंद माना जाता है। गर्मियों में तेज धूप और लू के कारण ज्यादातर लोग बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप खीरे का सेवन करें। खीरा कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो हमारे शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता। 

खीरे में विटामिन-सी, बीटा कैरोटीन, कॉपर, मैग्नीशियम, पोटैशियम, मैंगनीज, कैल्शियम, आयोडीन, फॉस्फोरस जैसे कई गुण पाए जाते हैं जो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। 

हाइड्रेट

यह भी पढ़ें | Health Tips: गुड़ खाने के इन फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप

खीरें शरीर के लिए पानी का एक अचछा सोर्स माना जाता है। क्योंकि खीरे में पानी की मात्रा करीब 96 फीसदी तक होती है, जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। खीरे में कैलोरी की मात्रा कम होती है, जिस कारण इसका अधिक सेवन करने पर भी आपका वजन नहीं बढ़ता। इसमें फाइबर भी पाया जाता है, जो आपके पेट को ज्यादा समय तक भरा-भरा रखते है और आपको भूख भी कम लगती है।

हाड्डियों

माना जाता है कि खीरे का सेवन करने से हाड्डियां मजबूत होती है क्योंकि खीरे के छिलके में काफी मात्रा में सिलिका पाया जाता है। जो हाड्डियों को मजबूत बनाने का काम करती है। आपके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद करते है।

डायबिटीज

यह भी पढ़ें | Health: रात में सोने से पहले दूध पीने के हैं कई फायदे, बस इस बात का रखना होगा ध्यान

डायबिटीज के मरीज को भी खीरे का सेवन जरूर करना चाहिए। यह उनकी पाचन क्रिया को ठीक बनाए रखने में मदद करता है। खीरे के अंदर अनेक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखने का काम करते हैं।

स्किन 

खीरे का सेवन सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होते है। खीरे के अंदर विटामिन-सी, सिलिकॉन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम करते हैं।










संबंधित समाचार