महराजगंज: मिड डे मील का राशन अपने घर ले जाने के आरोप में नप गई प्रधानाध्यापिका, हुई सस्पेंड, एफआईआर दर्ज कराने का आदेश

बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर से एमडीएम का राशन घर ले जाने के आरोप में प्रधानाध्यापिका शालिनी पटवा के खिलाफ निलंबन के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग ने एफआईआर भी दर्ज करने का फरमान सुनाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2022, 1:45 PM IST
google-preferred

कोल्हुई/महराजगंज: महराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लॉक में बीते 13 मार्च को मिड डे मील (एमडीएम) का राशन घर ले जाते समय प्रधानाध्यापिका को ग्रामीणों ने रोका था। बच्चों का राशन घर ले जाने के आरोप में प्रधानाध्यापिका शालिनी पटवा के खिलाफ निलंबन की कार्यवागी की गई है। इसके साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये गये हैं।

यह मामला बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा मैनहवा टोला कासिमपुर में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय का है। शालिनी पटवा इसी विद्यालय में तैनात हैं। बीते रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने गांव से चार किमी दूर एक पिकअप पर लगभग बीस बोरा राशन पकड़ कोल्हुई पुलिस को सौंप दिया था। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर का एमडीएम का है। 

कोटेदार से पूछताछ के बाद पता चला कि पिछले साल अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर माह का एमडीएम खाद्यान्न का उठान नही हुआ था। आरोप है कि रविवार को प्रधानाध्यापिका कोटेदार के पास पिकअप लेकर पहुंची। दो बोरा राशन बाइक से स्कूल पर भेजवा दीं। 

करीब बीस बोरा एमडीएम का खाद्यान्न पिकअप पर ले जा रही थी। ग्रामीणों का आरोप है कि इंचार्ज प्रधानाध्यापिका राशन अपने घर ले जा रही थी क्योंकि कोटेदार का घर से स्कूल महज एक किमी दूर है। जबकि चार किमी दूर एमडीएम का खाद्यान्न उस रास्ते पर पकड़ा गया जिधर प्रधानाध्यापिका का घर है। 

मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ओपी यादव ने जांच शुरू कराया।जांच रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर की इंचार्ज प्रधानाधापिका शालिनी पटवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।प्रकरण में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने के बाद एफआईआर दर्ज करने का आदेश बीएसए ने दिया है।

No related posts found.