महराजगंज में भी सक्रिय हुये हवाला कारोबारी, फैला बड़ा जाल, कोल्हुई में लाखों रुपयों की बरामदगी के बाद डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें ये बड़ा खुलासा

डीएन संवाददाता

तो क्या अब महराजगंज जनपद में भी हवाला कारोबारी सक्रिय हो गए है? यह बड़ा सवाल है। सुबह कोल्हुई मे कार से बरामद हुये लाखों रुपए के बारे मे जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर बड़ा खुलासा।

बरामद पैसों के साथ पुलिस
बरामद पैसों के साथ पुलिस


महराजगंज: जनपद के कोल्हुई कस्बे के मेन चौराहे पर सोमवार सुबह पुलिसिया चैकिंग के दौरान नेपाल के रास्ते पर एक कार से 68 लाख रुपयों से भरा बैग बरामद किया गया। कार का नंबर UP 53 CZ 7970 है। जनपद में रुपयों की इस बड़ी बरामदगी को लेकर कई सवाल खड़े हो गये हैं। 

कार से 68 लाख रूपयों की बरमदगी के मामले में डाइनामाइट न्यूज़ को सूत्रों से बड़ी जानकारी मिली है। इन सूत्रों ने बताया कि बरामद रूपयों को गोरखपुर के एक एक्सचेंज यूपी काउंटर से उठाया गया था, जो हवाला कारोबार का माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक इन रूपयों को नेपाल बार्डर के कई जगहों पर अवैध रूप से चल रहे सट्टे के काउंटरों पर पहुचाया जाना था, जिसकी ज़िम्मेदारी गोरखपुर के कैंट थाने के निवासी रोहित नामक एक व्यक्ति को मिली थी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रोहित यह काम पिछले दो महीनों से कर रहा है। 

तो क्या महराजगंज मे भी अब पाव पसारने लगे हवाला कारोबारी

कोल्हुई में एक कार से लाखो रुपए बरामदगी मामले मे जितने लोग उतनी बातें हो रही है। सबसे बड़ा सवाल है कि क्या अब महराजगंज जनपद में भी हवाला कारोबारी तेजी से अपने पांव पसार रहे हैं।

दो महीनो में कई खेप 

पैसों से भरे बैग के साथ हिरासत में लिये गये रोहित ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि वह पिछले दो महीनों से इस धंधे में सक्रिय है और वह कई खेप में इसी तरह हवाला का पैसा पहुंचा चुका है।










संबंधित समाचार