Hathras Stampede Case: हाथरस भगदड़ कांड़ में बड़ी खबर, मुख्य आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

हाथरस में दो जुलाई को भगदड़ मचने से 112 लोगों की मौत मामले में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 July 2024, 5:57 PM IST
google-preferred

हाथरस: दो जुलाई को भगदड़ मचने से 112 लोगों की मौत मामले में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब हाथरस पुलिस सोमवार या मंगलवार को मधुकर की पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन लगाएगी।

हाथरस पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से मधुकर को गिरफ्तार किया था। हाथरस एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया था कि शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किए गए मधुकर से हाल में कुछ राजनीतिक दलों ने संपर्क किया था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाथरस सत्संग में भगदड़ मचने के बाद देवप्रकाश मधुकर दिल्ली भाग गया था। मधुकर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। जानकारी के मुताबिक देवप्रकाश मधुकर दिल्ली भागने से पहले हाथरस से वेस्टर्न यूपी गया और वहां से दिल्ली पहुंचा।

जांच में सामने आया की मधुकर दिल्ली में अपने साले के घर पर रुका था। फरारी के दौरान मधुकर कुछ सेवादारों के संपर्क में था। जिन लोगों ने फरारी के दौरान मधुकर की मदद की थी पुलिस उनकी भी जांच कर रही है।

Published : 
  • 6 July 2024, 5:57 PM IST