Haryana Violence: हरियाणा हिंसा को लेकर सीएम खट्टर ने मांगी केंद्रीय बलों की चार और कंपनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर बुधवार को केंद्रीय बलों की चार और कंपनी मांगी और कहा कि आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) की एक बटालियन भी नूंह में तैनात की जाएगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर बुधवार को केंद्रीय बलों की चार और कंपनी मांगी और कहा कि आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) की एक बटालियन भी नूंह में तैनात की जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्रीय बलों की 20 कंपनी पहले से ही हरियाणा में तैनात हैं, जिनमें से 14 नूंह में, तीन पलवल में, दो गुरुग्राम में और एक फरीदाबाद में तैनात है।
यह भी पढ़ें |
मणिपुर: हथियारबंद भीड़ ने सुरक्षा बलों से हथियार लूटने की कोशिश की; एक की मौत, एक जवान को गोली लगी
उन्होंने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
खट्टर ने कहा कि नूंह में सोमवार की हिंसा के बाद से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
हरियाणा सरकार ने किया श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार का ऐलान, जानिये ये खास बातें