Haryana: सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालने पर दो नामजद

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के जींद में जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालने पर दो युवकों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालने पर दो नामजद
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालने पर दो नामजद


जींद: हरियाणा के जींद में जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालने पर दो युवकों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इंस्टाग्राम पर मनदीप काकड़ोदिया नामक एक व्यक्ति ने हथियारों के साथ फोटो और वीडियो बनाकर डाले हैं।

यह भी पढ़ें | विदेश जाने से पहले बरतें सावधानी, जानिये कनाडा भेजने का झांसा देकर कैसे हुई लाखों रुपये की ठगी

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर हथियारों के साथ फोटो डालना गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि जो भी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील्स बनाएगा या पोस्ट करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Haryana: महिला को यौन शोषण करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज










संबंधित समाचार