हरियाणा: चरखी दादरी में नहर में डूबने से दाे सगे भाइयों की मौत

हरियाणा के चरखी दादरी में नहर में डूबने से दाे सगे भाइयों की मौत हो गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2023, 6:06 PM IST
google-preferred

भिवानी: हरियाणा के चरखी दादरी में नहर में डूबने से दाे सगे भाइयों की मौत हो गयी।

बाढड़ा थाने के प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि हड़ोदी गांव के दो सगे भाइयों की नहर में डूबने से मौत हो गई और रविवार रात दोनों के शव नहर से बरामद हुए ।

पुलिस के अनुसार दोनों की पहचान दोनों की पहचान हड़ोदी गांव के अरविंद (15) और अविनाश (13) के रूप में हुुई है। उनका पिता संजय खेती करता है और मां गृहिणी है।

पुलिस के अनुसार उसकी मां ने अटेला गांव में एक सूट सिलवाने के लिए दे रखा था और रविवार शाम पांच बजे दोनों भाई सूट लाने के लिए नहर के रास्ते से गांव अटेला गए थे।

पुलिस का कहना है कि देर रात करीब सात बजे उनके घर न लौटने पर परिजन उनकी तलाश करने लगे और जब वे नहर के पास पहुंचे तो उन्हें किनारे पर सूट पड़ा मिला। फिर नहर से दोनों के शव निकाले गये।

परिजनों का कहना है कि संतुलन बिगडऩे से दोनों नहर में डूबे गये।

माना जा रहा है कि पैर फिसलने से घटना हुई है। परिजनों के बयान के बाद इत्तफाकिया मौत की कार्यवाही कर शव उनके परिजनों को सौंप दिए।

 

No related posts found.