हरियाणा: पंचायत चुनाव में वोट न देने पर दलित युवक से मारपीट

डीएन ब्यूरो

गुरुग्राम के राठीवास गांव में पांच लोगों ने पिछले साल हुए पंचायत चुनाव में संजीत राठी के पक्ष में वोट नहीं देने के लिए एक दलित युवक का कथित तौर पर अपहरण कर उसकी बर्बर तरीके से पिटायी की।

मारपीट (फाइल)
मारपीट (फाइल)


गुरुग्राम: गुरुग्राम के राठीवास गांव में पांच लोगों ने पिछले साल हुए पंचायत चुनाव में संजीत राठी के पक्ष में वोट नहीं देने के लिए एक दलित युवक का कथित तौर पर अपहरण कर उसकी बर्बर तरीके से पिटायी की।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित को बंदूक का डर दिखाकर धमकी भी दी गयी। बाद में उसके माता-पिता ने उसे बचाया और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया।

बिलासपुर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी राहुल देव ने कहा कि सोमवार को पुलिस ने बिलासपुर पुलिस थाने में पांच आरोपियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की। पांचों आरोपी रविवार रात से फरार हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है।

दलित युवक ने अपनी शिकायत में कहा कि गांव के दो लोगों मनीष और मोनू रात करीब 10 बजे गांव के हनुमान मंदिर के समीप उसके पास आए। उन्होंने उसे कहा कि राठीवास में सरपंच का चुनाव लड़ चुके संजीत राठी ने उसे अपने घर बुलाया है।

पीड़ित ने कहा, ‘‘मैंने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया, लेकिन वे जबरन मुझे राठी के घर ले गए जहां दीपक और कालिया भी मौजूद थे।’’

उसने कहा, ‘‘राठी और अन्य लोगों ने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया और लाठियों से मेरी पिटायी की। उन्होंने मुझे जान से मारने की भी धमकी दी और जातिवादी टिप्पणियां की।’’

शिकायत के अनुसार, बाद में पीड़ित को पिस्तौल का डर दिखाकर दीपक ने पूछा कि उसने सरपंच चुनाव में राठी को वोट क्यों नहीं दिया। जब पीड़ित के माता-पिता राठी के घर पहुंचे तब उसे छोड़ा गया।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, शस्त्र कानून और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कानून की विभिन्न धाराओं के तहत सभी पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 










संबंधित समाचार