Haryana: भिवानी में लापता युवक का शव गुजरानी पंप हाउस से बरामद,चाकुओं से से गोदकर की गई हत्या
हरियाणा के भिवानी में 22 अक्टूबर को लापता हुए एक युवक का शव मंगलवार शाम को मिला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
भिवानी: हरियाणा के भिवानी में 22 अक्टूबर को लापता हुए एक युवक का शव मंगलवार शाम को मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर थाने के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि गुजरानी पंप हाउस से एक शव बरामद हुआ है और उसकी पहचान गुजरानी गांव के निवासी नरेश के रूप में हुई है जो 22 अक्टूबर से लापता था।
उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर तेजधार हथियार से कई बार वार किए जाने के निशान मिले हैं तथा प्रारंभिक जांच में परिजनों ने हत्या का शक जताया है।
सिंह ने मृतक के भाई भरत के हवाले से बताया कि नरेश 22 अक्टूबर की शाम को अपनी गाड़ी से दोस्तों के पास जाने के लिए निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।
यह भी पढ़ें |
लापता युवक का शव न मिलने से परिजनों में आक्रोश.. किया आईजी दफ्तर का घेराव
पुलिस के अनुसार भरत ने बताया कि परिजनों ने उसकी हर संभव जगह तलाश की और बाद में गुजरानी पुलिस चौकी में भी लापता होने की शिकायत दी।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम को नहर के गुजरानी पंप हाउस पर पानी में उसका शव मिला और उसके शरीर पर चाकुओं से गोदे जाने के काफी निशान थे।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह सदर पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम करने के बाद परिजन शव लेकर भिवानी में मुख्य मार्ग पर बैठ गये और वहां उन्होंने जाम लगा दिया। धरने पर बैठे परिजनों एवं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हत्यारे पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किए जाएंगे वह जाम नहीं खोलेंगे
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: रिश्तेदारी से लौट रहे युवक की हत्या, झाड़ियों में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी, साथी युवक भी लापता
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई भरत की शिकायत पर इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस परिजनों को समझाने को प्रयास कर रही है।