Haryana: भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह को आया अश्लील वीडियो कॉल, शिकायत के बाद 2 युवक गिरफ्तार
हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद धर्मबीर सिंह को व्हाट्सऐप पर कथित तौर पर की गई अश्लील वीडियो कॉल के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
भिवानी: हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद धर्मबीर सिंह को व्हाट्सऐप पर कथित तौर पर की गई अश्लील वीडियो कॉल के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए युवकों से उनके नेटवर्क और इरादे के बारे में पता करने के साथ ही उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है। पुलिस के अनुसार इस मामले में इन युवकों के तीन और साथियों की तलाश है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों युवक मेवात से हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भिवानी अपराध शाखा थाने के प्रभारी (एसएचओ) विकास के अनुसार सांसद चौधरी धर्मबीर के सचिव ने शिकायत देकर बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने सांसद धर्मबीर को वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल की और कॉल उठाने पर सामने अश्लील वीडियो चल रही थी।
यह भी पढ़ें |
WhatsApp Video Call: भाजपा सांसद को व्हाट्सऐप पर आया कॉल, उठाया तो चलने लगा अश्लील वीडियो, जानिये क्या हुआ आगे
विकास ने बताया कि शिकायत के अनुसार सांसद धर्मबीर ने इसके बाद कॉल तुरंत कट कर दी। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाला व्यक्ति उनकी स्क्रीन को रिकॉर्ड कर रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की।
विकास ने बताया कि कॉल करने वाले की मोबाइल की ‘लोकेशन’ का पता लगाया गया, जो मेवात क्षेत्र में पाया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद मेवात पुलिस से संपर्क करके मामले की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मेवात पुलिस ने देर रात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
एसएचओ विकास के अनुसार गिरफ्तार दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वे लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए किसी भी नंबर पर फोन कर देते हैं तथा अश्लील वीडियो चलाकर स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेते हैं ताकि सामने वाले व्यक्ति को ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठे जा सकें।
यह भी पढ़ें |
Bhiwani Accident: भिवानी में तेज रफ्तार कार की खड़े ट्रक से भिड़ंत, मौत की नींद सो गए पांच दोस्त समेत 6 लोग
उन्होंने बताया कि दोनों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस उनके नेटवर्क के साथ ही यह पता लगा रही है कि उन्होंने अभी तक कितने व्यक्तियों को इस तरह फंसाया है।