Road Accident: केएमपी एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, UP के एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, नाबालिग गंभीर

राजधानी दिल्ली के पास स्थित हरियाणा के बहादुरगढ़ में केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक कार और ट्रक की भिड़ंत से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गयी। हादसे का शिकार बना परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। हादसे में एक बच्चा घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 October 2021, 11:46 AM IST
google-preferred

बहादुरगढ़: राजधानी दिल्ली से थोड़ी दूर पर स्थित हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां कार और एक ट्रक की भीषण भिड़ंत में आठ लोगों की मौत हो गई, जबक एक बच्चा घायल है। मृतकों में सभी लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। ये लोग यहां से अपने घर यूपी लौट रहे थे। मृतकों में चार पुरूष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। आरोपी ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह भीषण सड़क हादसा बहादुरगढ़ के बादली और फरुखनगर के बीच केएमपी एक्सप्रेसवे हाईवे पर आज तड़के चार से पांच बजे के बीच हुआ है। बताया जाता है कि अर्टिगा कार में सवार लोग गुड़गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान यह कार आगे और पीछे आ रहे ट्रक के बीच में आ गई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, इससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

दर्शन कर अपने घर यूपी लौच रहा था परिवार 

सड़क हादसे में मारे गए सभी कार सवार 8 लोग उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के अनूप नंगला गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि यह परिवार राजस्थान में गोगा मेड़ी के दर्शन कर अपने घर वापस यूपी लौट रहा था। लेकिन उनकी कार केएमपी एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे का शिकार हो गई, जिसमें से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्चा घायल है, जिसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

यह हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को किसीत तरह बाहर निकाला। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की जांच जारी है।

Published : 
  • 22 October 2021, 11:46 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement