हरियाणा: ट्रक की टक्कर से कार सवार वायुसेना कर्मी की मौत

चरखी दादरी में रावलधी-भिवानी लिंक मार्ग के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार वायुसेना कर्मी की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 January 2024, 5:19 PM IST
google-preferred

भिवानी: चरखी दादरी में रावलधी-भिवानी लिंक मार्ग के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार वायुसेना कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस से बताया कि मृतक की पहचान बधवाना निवासी नितिन (23) के तौर पर की गई है जो वायुसेना में एलडीसी क्लर्क थे।

पुलिस ने बताया कि नितिन राजस्थान के जोधपुर में तैनात थे और गत 30 दिसंबर को 10 दिन की छुट्टी पर अपने पैतृक घर आए थे।

पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार रात को तब हुआ जब नितिन अपनी कार से भिवानी के नवां राजगढ़ स्थित अपने मामा के घर जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार नितिन जब नारनौल-हिसार मुख्य मार्ग पर दादरी के रावलधी-भिवानी लिंकमार्ग के समीप पहुंचे तभी एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बृहस्पतिवार को शव का दादरी सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक के चाचा नरेश की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

सहायक उपनिरीक्षक औ जांच अधिकारी अनिल कुमार ने शव परिजनों को सौंप दिया गया है और प्रकरण में आगे की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 4 January 2024, 5:19 PM IST

Related News

No related posts found.