Haryana: यमुनानगर में जहरीली शराब से 48 घंटे में 6 लोगों की मौत, पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के यमुनानगर जिले में पिछले दो दिनों में संदिग्ध तौर पर जहरीली शराब के सेवन के कारण छह लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

यमुनानगर में जहरीली शराब से 48 घंटे में 6 लोगों की मौत
यमुनानगर में जहरीली शराब से 48 घंटे में 6 लोगों की मौत


चंडीगढ़: हरियाणा के यमुनानगर जिले में पिछले दो दिनों में संदिग्ध तौर पर जहरीली शराब के सेवन के कारण छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि अभी जांच चल रही है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है लेकिन मौतों का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गंगा राम पूनिया ने देर शाम बताया, ‘‘हमें बुधवार दोपहर एक अस्पताल से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली। इसे संदिग्ध जहरीली शराब से मौत का मामला बताया गया।’’

यह भी पढ़ें | Road Accident: ट्रक और कार की भीषण टक्कर,तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत

जांच के दौरान पुलिस को जिले के दो गांवों से जानकारी मिली कि तीन अन्य लोगों का मंगलवार को और दो और लोगों का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।

एसपी ने बताया कि पुलिस इन पांच मामलों के साथ-साथ अस्पताल द्वारा सूचित किये गये मामले को भी संदिग्ध जहरीली शराब के सेवन के कारण मौत का मामला मान रही है। हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | जींद में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत










संबंधित समाचार