हरदोई: नगर पंचायत कुरसठ के वार्डों गहरायी पानी की समस्या, जनता में भारी आक्रोश

डीएन संवाददाता

नगर पंचायत कुरसठ की जनता पानी की भारी किल्लत से जूझ रही है। क्षेत्र में पानी की समस्या लगातार गहराती जा रही है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि समस्या के समाधान के लिये आगे नहीं आ रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को रोष गहराता जा रहा है। पूरी खबर..

खराब पड़ा नल
खराब पड़ा नल


हरदोई: पानी की आपूर्ति को लेकर सरकार के दावे खोखले नजर आ रहे हैं। नगर पंचायत कुरसठ के समस्त वार्डों की गलियों में पानी की सप्लाई बाधित रहने से जनता को भारी परेशानियां जोलनी पड़ रही है। यहां टंकी की सप्लाई तो दूर, कनेक्शन लेने के लिये पाइप लाइन तक नहीं डाली गई है। इंडिया मार्का हैंडपंप भी वाटर लेवल दूर होने के कारण उनसे भी पानी नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: हरदोई में एक तरफा प्यार में युवती को चाकू घोंपकर शादीशुदा युवक ने दी जान

पूरे क्षेत्र में दस-बीस नलों से ही पानी आता है जबकि इसकी अपेक्षा यहां बहुत बड़ी आबादी है। आजाद नगर वार्ड में लगा इंडिया मार्का नल महीनों से खराब चल रहा है, जिस कारण और भी परेशानी बढ़ गयी है। इसी तरह कई अन्य भी क्षेत्र में खराब चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: हरदोई में युवक की गला काटकर हत्या, झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी, जानिये पूरा मामला

राजेन्द्र नगर में सपा नगर अध्यक्ष के मकान के पास कुआं पर लगा नल भी खराब है, सुभाष नगर के पास पानी टंकी तिराहे पर लगे दोनों इंडिया मार्का नल महीनों से खराब है। जिम्मेदार लोग समस्या को नजर अंदाज कर रहे है। शिकायतों को सुनने वाला क्षेत्र में कोई नहीं है, जिस कारण लोगों में भारी रोष है।
 










संबंधित समाचार