महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर पांड्या-राहुल पर लगा निलंबन हटा

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज लोकेश राहुल पर टीवी चैट शो कॉफी विद करण में महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर लगा निलंबन तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Updated : 25 January 2019, 12:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज लोकेश राहुल पर एक टीवी चैट शो में महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर लगा निलंबन गुरूवार को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है।

अब पांड्या न्यूजीलैंड में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

सीओए ने कहा कि लोकपाल की नियुक्ति और इस मामले में उनका फैसला आने तक दोनों क्रिकेटरों पर लगा निलंबन हटाया जाता है जिससे उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी का रास्ता साफ़ हो गया है। (वार्ता)

Published : 
  • 25 January 2019, 12:05 PM IST

Related News

No related posts found.