Harbhajan Singh Retirement: हरभजन सिंह ने किया सन्यास का ऐलान, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

डीएन ब्यूरो

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 23 साल बाद संन्यास ले लिया है। हरभजन सिंह के इस फैसले से उनके फैंस हैरान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

हरभजन सिंह ने क्रिकेट से लिया सन्यास
हरभजन सिंह ने क्रिकेट से लिया सन्यास


नई दिल्ली: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने शुक्रवार (24 दिसंबर) को सोशल मीडिया पर क्रिकेट को हमेशा के लिये अलविदा बोलने का ऐलान किया। हरभजन सिंह के इस ऐलान से क्रिक्रेट प्रेमी और उनके फैंस सकते में है।

23 वर्षों तक भारतीय ऑफ स्पिनर के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा बरकरार रखने वाले हरभजन ने भारत के लिए इन 23 सालों में 711 विकेट लिए। 

यह भी पढ़ें | ICC Cricket World Cup 2019: हरभजन सिंह ने चुनी विश्व कप की टीम, जानिए, किन खिलाड़ियों को मिली जगह

हरभजन सिंह ने अपने सन्यास की घोषणा ट्विटर पर की और उस ट्विट के साथ एक वीडियो लिंक भी दिया। लगभग 6 मिनट की इस वीडियो में हरभजन सिंह ने कहते हैं वे इस पल का वह कुछ समय से इंतजार कर रहे थे। वे चाहते थे कि सबके साथ इस बात को शेयर की जाए। आज मैं क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटारमेंट लेने जा रहा हूं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरभजन किसी आईपीएल टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं। 

यह भी पढ़ें | Sports News: रायुडू का यू-टर्न, संन्यास लिया वापस










संबंधित समाचार