यूपी का हाल: अस्पताल ने कोरोना से मृत व्यक्ति के शव को बनाया बंधक, जानिये ये शर्मनाक मामला

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी में इंसान और समाज के कई रंग-रूप सामने आ रहे हैं। कई मानवता की मिशाल कायम की जा रही है तो कहीं मानवता तारतार हो रही है। उत्तर प्रदेश में एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है कि सुनने वाला बैरत में पड़ जाए। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोरोना में सामने आ रहे कई नये अनुभव (फाइल फोटो)
कोरोना में सामने आ रहे कई नये अनुभव (फाइल फोटो)


मेरठ: कोरोना काल में इंसीनियत की नई मिसाल कायम करने के साथ ही समाज को झकझौरने वाली कई कई घटनाएं भी सामने आ रही है। कहीं सामाजिक संवेदनाएं खत्म होती दिख रही हैं तो कहीं समाज को प्रेरित करने वाली इंसानियत की नेक मिसालें पेश की जा रही है। इन सबके बीच कोरोना संक्रमण से बुरी तरह जूझ रहे उत्तर प्रदेश में एक शर्मनाक घटना सामने आयी है, जहां अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण से मृतक व्यक्ति के शव को ही बंधक बना दिया, क्योंकि मृतक के परिजन इलाज का पैसा न दे सके।   

हैरान करने वाली यह घटना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद की है। जानकारी के मुताबिक हापुड़ जिले में पिलखुवा का गालंद निवासी युवक नितिन गोयल (23) कोरोना सें संक्रमित पाया गया। इलाज के लिये वह रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती था, जहां 4 मई की देर रात कोविड-19 संक्रमण से नितिन मौत हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मृतक नितिन के इलाज पर अस्पताल ने 54 हज़ार रुपये का बिल बनाया। मृतक के परिजनों द्वारा पैसों के अभाव में बिल जमा न करने पर रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने नितिन के शव को बंधक बनाकर रख दिया। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि जब तक रुपये जमा नहीं होंगे तब तक मृतक का शव नहीं दिया जायेगा। 

मृतक मरीज के शव को बंधक बनाकर रखे जाने का मामला हापुड़ के डीएम हापुड तक भी पहुंचा। डीएम के हस्तक्षेप के बाद 35 हज़ार रुपये जमा कराने के बाद रामा अस्पताल प्रशासन ने युवक का शव उसके परिजनों को सौंपा गया। 

इस घटना के बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने रामा मेडिकल कॉलेज में हुई इस घटना और मरीजों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।










संबंधित समाचार