हापुड़: लूट की कई वारदातों में वांछित बदमाश गिरफ्तार, तमंचा-बाइक बरामद

ईद से 4 दिन पहले मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए की नगदी व आभूषणों को लूटने समेत कई मामलों में वांछित बदमाश को हापुड़ की कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर..

Updated : 18 June 2018, 2:47 PM IST
google-preferred

हापुड़: कोतवाली नगर पुलिस ने लूट समेत कई वारदातों में वांछित एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की। बदमाश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान इमरान निवासी रफ़ीकनगर के रूप में की गयी। वह हापुड़ से चोरी व परतापुर थाना से लूट के मामले में वांछित चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश ने ईद से 4 दिन पहले ही अपने दो साथियों के साथ मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के एक मॉल के पास करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी व आभूषणों को लूटा था। आरोपी ने लूट की इस बारदात को एंजाम देने के लिये बरामद की गयी बाइक को प्रयुक्त किया। 

परतापुर पुलिस ने लूट के इस मामले में सोनू नामक लुटेरे को दबोचा था। वारादत के बाद से इस लूट में शामिल इमरान व अंकित दोनों फ़रार थे। 
 

Published : 
  • 18 June 2018, 2:47 PM IST

Related News

No related posts found.