Restrictions on New Year: इन राज्यों में न्यू ईयर के जश्न पर पाबंदी, अगर आप करने जा रहे पार्टी तो पहले जान लें ये नियम

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना वायरस और इसके नए स्ट्रेन को लेकर भारत में काफी सख्ती बरती जा रही है। इसी बीच कई राज्यों ने नये साल के जश्न को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें परी खबर।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस और इसके नए स्ट्रेन को लेकर भारत में काफी सख्ती बरती जा रही है। इसी बीच कई राज्यों ने नये साल के जश्न को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। 

महाराष्ट्र में लगाया गया कर्फ्यू

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाया है। यह नाइट कर्फ्यू 5 जनवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान गैर-जरुरी दुकानें बंद रहेगी। मुंबई, पुणे और अन्य शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर नये साल के सेलिब्रेशन को लेकर पाबंदी है।

यह भी पढ़ें | Lockdown 2021: बढ़ते कोरोना मामलों से होली का रंग पड़ेगा फीका, इन राज्यों ने 31 मार्च तक बढ़ाई गई सख्ती

कर्नाटक में दो जनवरी तक जारी रहेगा नाईट कर्फ्यू

वहीं कर्नाटक में भी नए साल का जश्न मनाने के लिए पांबदी है। कर्नाटक में न्यू ईयर इवनिंग पर शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। यह नाइट कर्फ्यू दो जनवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान, क्लब, पब, रेस्तरां या सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर मनाही है। 

पंजाब में एक जनवरी तक कर्फ्यू

यह भी पढ़ें | School Closed in UP: यूपी में कोरोना संकट में सभी स्कूलों बंद रखने की समय सीमा बढ़ी, जानिये नया आदेश

पंजाब में एक जनवरी तक कर्फ्यू लगाया गय़ा है। यह कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। 

यूपी में भी नये साल के जश्न को लेकर दिशा-निर्देश जारी

नए साल के जश्न को लेकर यूपी में भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जारी किये गये गाइडलाइंस के मुताबिक नये साल के अवसर पर किसी भी कार्यक्रम को करने के लिए पुलिस-प्रशासन से इजाजत लेनी होगी। साथ ही खुली जगह पर आयोजित कार्यक्रम में 40 प्रतिशत लोग ही हिस्सा ले सकेंगे। 










संबंधित समाचार