Happy Birthday Sanjay Dutt: संजय दत्त के वो नेगेटिव रोल जिसने सिल्वर स्क्रिन पर मचाया धमाल, आज भी नहीं भूल पाए लोग

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड एक महान एक्टर्स में से एक संजय दत्त आर अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानिए उन फिल्मों के बारे में जिसमें उनके खलनायक किरदार ने थिएटर में आग लग दी थी।

खलनायक

इस फिल्म में संजय दत्त बल्लू के किरदार में दिखे थे जिसे सिस्टम ने हथियार उठाने पर मजबूर कर दिया था। उनका लुक बेहद खतरनाक था. सिर्फ लंबे बालों के जरिए ही वो अपने लुक में खलनायक की झलक ले आए थे। फिल्म में उनके काम की बहुत तारीफ की गई थी।

वास्तव

निगेटिव रोल में रघु के रूप में संजय दत्त ने अपनी शानदार अदाकारी का लोहा मनवाया था। संजय दत्त को वास्तव के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया था। इसमें भी संजय दत्त का लुक क्लीन होते हुए भी डरावना था।

कारतूस

इस फिल्म में संजय दत्त को देककर ऑडियंस भौंचक्की रह गई थी।

अग्निपथ

ऋतिक रोशन की इस फिल्म में कोई मजा ही नहीं होता अगर विलेन के रोल में संजय दत्त नहीं होते। फिल्म में संजय दत्त की डरावनी हंसी देखकर दर्शकों की टांगे कांपने लगी थी।

मुसाफिर

2004 में आई फिल्म मुसाफिर में बिल्ला का किरदार निभाने वाले संजय दत्त ने इस फिल्म में भी अपनी दाढ़ी के साथ एक्सपेरिमेंट किया था। मुंह में सिगार और बाइक चलाते हुए संजय दत्त ने इस फिल्म में भी शानदार काम किया था।

नाम

इस फिल्म में भी संजय दत्त का निगेटिव रोल था जो हीरो के रोल से ज्यादा फेमस हुआ और इस फिल्म में दर्शक हीरो को जरुर भूल गए लेकिन संजय दत्त को नहीं भूले।

पानीपत

फिल्म में संजय दत्त अफगानिस्तान के एक क्रूर राजा अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभाया था। ये फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित थी जो अब्दाली और मराठाओं के बीच 1761 में लड़ी गई थी। इस फिल्म में संजय दत्त का लुक काफी खतरनाक दिखाया गया है। योद्धा के कॉस्ट्यूम में दिख रहे संजय दत्त अपने किरदार से मेल खाते दिखाई दे रहे हैं।








संबंधित समाचार