हनुमान जयंती: इस विधि से आज करें पूजा, धन से जुड़ी हर समस्या हाेगी दूर

आज हनुमान जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी प्रकार के कष्ट और भय से मुक्ति मिलती है। पूरी खबर..

Updated : 31 March 2018, 10:09 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आज हनुमान जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिन हनुमान की पूजा करने से सभी प्रकार के कष्ट और भय से मुक्ति मिलती है।

इस दिन जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा-आराधना करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और मान-सम्मान में वृद्धि होगी। इस दिन अगर आप किसी भी भगवान हनुमान के मंदिर में संपूर्ण चोला चढ़ाते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। इस दिन भगवान हनुमान के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसा कहा जाता है कि आज के दिन हनुमान जी की पूजा करने से जिनकी कुंडली में दोष होता है वे सारे दोष खत्म हो जाते हैं। 

इस विधि से करे भगवान हनुमान जी की पूजा

-हनुमान जी के मंदिर में चमेली के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, रामायण और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इस महाउपाय से आपकी शक्ति जरूर बढ़ेगी।

-ऐसा कहा जाता है कि इस दिन हनुमानजी को घिसे लाल चंदन में केसर मिलाकर लगाने से अशांति और कलह दूर हो जाते हैं। इसलिए इस दिन यह काम जरूर करें। 

-5 देसी घी के रोटी का भोग हनुमान जयंती पर लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।

-हनुमान जयंती को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए इससे आपके कारोबार में वृद्धि होती है।

Published : 
  • 31 March 2018, 10:09 AM IST

Related News

No related posts found.