Road Accident: सड़क हादसों में एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत आधा दर्जन लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित छह लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 March 2023, 12:15 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित छह लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि टीकमगढ़ में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि विदिशा में एक युवक की मृत्यु हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टीकमगढ़ जिले में जतारा के पास तेज रफ्तार एक कार के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए।

जतारा थाने के निरीक्षक हिमांशु भिंडीया ने बताया कि बोलेरो कार में 13 लोग सवार थे और हादसा मंगलवार देर रात करीब 12 बजे हुआ। घटनास्थल जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर है।

उन्होंने बताया कि वाहन में सवार लोग जिले के राजनगर में किसी रिश्तेदार के यहां हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई।

भिंडीया ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सभी मृतक जिले के मवई गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार के थे तथा उनकी उम्र 30 साल के आसपास थी।

अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि आठ घायलों में से चार की हालत गंभीर है और उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में और शेष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

वहीं, विदिशा जिले के शमशाबाद थाने के प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र के रुसल्ली चौराहे पर मंगलवार रात तेज रफ्तार क्रेन वाहन ने 18 वर्षीय युवक को कुचल दिया । घटना के वक्त वह अपनी मां के साथ पैदल जा रहा था।

उन्होंने बताया कि चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Published : 
  • 9 March 2023, 12:15 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement