Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा पर DGP का बड़ा खुलासा- साजिश के तहत हुई हिंसा, अब तक 5 मौतें, आरोपियों पर लगेगा NSA

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को अवैध मस्जिद और मदरसे पर बुलडोजर कार्रवाई के बाद भड़की हिंसा को लेकर डीजीपी ने बड़ा खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अभिनव कुमार उत्तराखंड डीजीपी
अभिनव कुमार उत्तराखंड डीजीपी


हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को अवैध मस्जिद और मदरसे पर बुलडोजर की कार्रवाई के बाद भड़की हिंसा की आग भले ही अभी बुझ गई हो लेकिन इसकी तपन अब भी बाकी है। यहां हिंसा के निशान अब भी बाकी है। क्षेत्र में अब भी तनाव का माहौल है और भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती है। इसके साथ ही पुलिस ने अपनी जांच और आरोपियों की धरपकड़ भी तेज कर दी है। इस हिंसा को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी ने अब बड़ा बयान सामने आया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि हल्द्वानी हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में से दो लोगों की शिनाख्त हो चुकी है जबकि तीन लोगों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। 

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में क्यों बरपा बवाल, तस्वीरो में देखिये कैसे भड़की हिंसा

डीजीपी ने कहा कि अभी तक के तथ्यों से लगता है कि उपद्रव को लेकर पहले से ही तैयारी की गई थी। जिस तरह से हिंसा को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि इसकी साजिश पहले ही रची गई थी।

उन्होंने कहा कि हिंसा, आगजनी और उपद्रव के लिये जिम्मेदारी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और सभी दोषियों के खिलाफ एनएसएस के तहत मामला दर्ज होगा।  उन्होंने यह भी साफ किया कि हालात अब काबू में हैं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत, यूपी और उत्तराखंड में हाई अलर्ट
 

सीएम धामी ने एडीजी कानून व्यवस्था और जिलाधिकारी नैनीताल को घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आगजनी और पथराव करने वाले एक -एक दंगाई की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाए। 

इससे पहले उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी शुक्रवार को डीजीपी अभिनव कुमार के साथ हल्द्वानी के बनभूलपुरा पहुंची। राधा रतूड़ी ने दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही. इसके साथ ही राधा रतूड़ी अस्पताल में भर्ती दंगा पीड़ितों से भी मिलीं।










संबंधित समाचार