

ग्वालियर जिले में आज एक कार की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गयी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में आज एक कार की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार बिजौली थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर सड़क किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रहे पांच लोगों को एक कार ने रौंद दिया।
इस घटना में पप्पू जाटव, राजाबेटी, दूसरी राजाबेटी, दो बच्चियां रेशमा और पूनम की घटनास्थल पर मौत हो गई।सूत्रों ने बताया कि ये लोग मुरैना निवासी थे। यहां किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे।
इसी बीच गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है। (वार्ता)
No related posts found.