गुरुग्राम: ‘मोहपाश’ मामले में आरोपियों के साथ सांठगांठ रखने को लेकर महिला पुलिस कर्मी निलंबित

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के गुरुग्राम में ‘डेटिंग ऐप’ के जरिए लोगों को ‘मोहपाश’ में फंसाने वाले गिरोह के साथ कथित सांठगांठ रखने के आरोप में एक महिला पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महिला पुलिस कर्मी निलंबित (फाइल)
महिला पुलिस कर्मी निलंबित (फाइल)


गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में ‘डेटिंग ऐप’ के जरिए लोगों को ‘मोहपाश’ में फंसाने वाले गिरोह के साथ कथित सांठगांठ रखने के आरोप में एक महिला पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

फर्रुखनगर थाना में यह मामला दर्ज है और महिला पुलिस कर्मी विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच के दायरे में है।

पुलिस ने गिरोह की सरगना बिनीता कुमारी को उसके सहयोगी महेश फोगाट के साथ गिरफ्तार किया था। फोगाट एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) का संचालित करता है।

बिनीता ‘टिंडर’ और ‘बम्बल’ जैसे ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए कथित तौर पर पुरुषों को अपने जाल में फंसाती। वह होटल के एक कमरे में उनसे मिलने के लिए तारीख तय करती, जहां वह उन पर बलात्कार का आरोप लगाती और पुलिस बुला लेती थी।

यह भी पढ़ें | गुरुग्राम में बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बिनीता और फोगाट को एक पीड़ित से 50,000 रुपये की जबरन वसूली करते समय गिरफ्तार किया गया था। दोनों के खिलाफ फर्रूखनगर थाने में दो मामले दर्ज किए गए और एसआईटी ने उन्हें पेशी वारंट पर हिरासत में लिया है।

एसआईटी ने गिरफ्तारी के वक्त उनके पास मिले 2.15 लाख रुपये भी जब्त कर लिए हैं।

जांच के दौरान एक पीड़ित ने आरोप लगाया था कि सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) मुनेश देवी की दोनों आरोपियों के साथ सांठगांठ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि 14 मई को फर्रुखनगर के एक होटल में बिनीता से मिलने के बाद मुनेश देवी ने उन्हें फोन किया और कहा कि उनके खिलाफ एक शिकायत दी गई है। बाद में, देवी ने उनसे बिनीता के साथ समझौता करने को कहा।

यह भी पढ़ें | आईपीएल फाइनल पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन व्यक्ति गिरफ्तार

देवी के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए पटौदी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई।

एसआईटी प्रमुख और एसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया,“आरोपियों और एएसआई मुनेश देवी के कॉल विवरण एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले में उसकी (देवी की) भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद बृहस्पतिवार को उसे निलंबित कर दिया गया।”

उन्होंने कहा, “एएसआई के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है और तहकीकात जारी है।”

 










संबंधित समाचार