गुरुग्राम : चलती कार की छत से पटाखे फोड़ने का वीडियो सामने आया, प्राथमिकी दर्ज
हरियाणा के गुरुग्राम में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही कार की छत से पटाखे फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही कार की छत से पटाखे फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हेड कांस्टेबल बलजीत सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वीडियो बुधवार रात से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
गुरुग्राम के एक क्लब में वीडियो बनाने को लेकर दो दोस्तों की पिटाई की गई: पुलिस
उन्होंने कहा कि वीडियो में एक काले रंग की एसयूवी को गोल्फ कोर्स रोड पर लापरवाही से चलाते हुए देखा जा सकता है, जबकि इसकी छत पर रखे पटाखे फूटते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें |
गुरुग्राम: चलती कार की छत पर बैठकर व्यक्ति ने पी शराब, प्राथमिकी दर्ज