Gurugram Accident: गुरुग्राम में तेज रफ्तार तेल टैंकर ने दो वाहनों को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने सामने से आ रही एक कार और एक पिकअप वैन को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2023, 3:59 PM IST
google-preferred

गुरुग्राम: गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने सामने से आ रही एक कार और एक पिकअप वैन को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि यह हादसा सिधरावली गांव के निकट शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर हुआ।

उसने बताया कि जयपुर की तरफ से आ रहा टैंकर डिवाइडर से टकराकर राजमार्ग के दूसरी ओर चला गया और उसने एक कार एवं एक पिकअप वैन को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि कार भिवाड़ी की ओर जा रही थी और उसके अंदर सीएनजी सिलेंडर होने के कारण टक्कर लगने के बाद उसमें आग लग गई। उसने बताया कि हादसे में कार सवार तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए कार में सवार लोगों की पहचान पानीपत के समालखा निवासी जितेंद्र, जींद की अनाज मंडी के निवासी लोकेश सैनी और बिहार के रहने वाले पवन दुबे के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कार में सवार तीनों लोग मानेसर में एक निजी कंपनी में काम करते थे और एक विक्रेता को उपहार देने के लिए गुरुग्राम से राजस्थान के भिवाड़ी जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि तेल टैंकर की टक्कर लगने से पिकअप वैन के चालक की भी मौत हो गई और उसकी पहचान गुरुग्राम के पटौदी निवासी त्रिलोक शर्मा के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, ‘‘हमारा पुलिस दल जब मौके पर पहुंचा तो कार जलकर खाक हो चुकी थी और तीन लोगों की झुलस कर मौत हो गई थी। पिकअप वैन के चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई।’’

पुलिस ने बताया कि बिलासपुर पुलिस थाने में टैंकर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराएं 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 304ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

No related posts found.