गुरुग्राम: घर के बाहर खेल रहे 2 साल के मासूम को स्कूल बस ने कुचला, दर्दनाक मौत

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में प्राइवेट स्कूल के बस ड्राइवर ने 2 साल के मासूम को कुचला डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी खबर..

Updated : 5 July 2018, 12:20 PM IST
google-preferred

गुरुग्राम: गुरुग्राम के भोंडसी के वाटिका कुंज इलाके में प्राइवेट स्कूल के बस ड्राइवर ने 2 साल के मासूम को कुचला डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 

बताया जा रहा है कि मासूम अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी एक तेज़ रफ़्तार स्कूल बस ने खेल रहे मासूम बच्चे को कुचलते हुए चला गया। इससे बाद मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं इस दुर्घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है, गुस्साये लोगों ने स्कूल बस में जमकर तोड़फोड़ की। 

जिस बस से बच्चे को कुचला गया वो विवेक मॉडल स्कूल का बस था। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

Published : 
  • 5 July 2018, 12:20 PM IST

Related News

No related posts found.