Gujarat: पिघली हुई धातु गिरने से घायल तीन श्रमिकों ने अस्पताल में तोड़ा दम

गुजरात के कच्छ जिले में एक स्टील फैक्ट्री में पिघली हुई धातु गिरने से घायल तीन मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 4:20 PM IST
google-preferred

भुज: गुजरात के कच्छ जिले में एक स्टील फैक्ट्री में पिघली हुई धातु गिरने से घायल तीन मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

वहीं एक अन्य कर्मचारी की हालत गंभीर है, जबकि तीन अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह अंजार शहर में स्टील फैक्ट्री में हुई, जहां काम के दौरान भट्ठी से पिघली हुई धातु छलक कर कुछ श्रमिकों पर गिर गई।

इसमें कुल सात श्रमिक घायल हुए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें गांधीधाम के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद रेफर कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि रविवार देर शाम दम तोड़ने वाले तीन श्रमिकों की पहचान रवि राम (40), कैलाश (18) और पुष्पेंद्र (23) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य कर्मचारी का अहमदाबाद अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि तीन अन्य को गांधीधाम के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

No related posts found.