

गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित गिर वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में पशुओं को एक जल स्त्रोत की ओर ले जा रहे 15 वर्षीय किशोर पर शेर ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जूनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित गिर वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में पशुओं को एक जल स्त्रोत की ओर ले जा रहे 15 वर्षीय किशोर पर शेर ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गिर (पश्चिम) के उप वन संरक्षक (डीसीएफ) प्रशांत तोमर ने कहा कि घटना में किशोर विक्रम चावड़ा घायल हो गया।
उन्होंने कहा कि घटना शुक्रवार को विसवादार तालुका के बगोया गांव में हुई ।
उन्होंने कहा, ''विक्रम मवेशियों के साथ एक ऐसी जगह के नजदीक पहुंचा, जहां पहले से शेर और शेरनी मौजूद थे। शेर ने किशोर पर पीछे से हमला कर दिया।''
अधिकारी ने कहा, ''जैसे ही अन्य चरवाहों ने शोर मचाया, शेर वहां से भाग गया। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किशोर को विसवादार स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।''
उन्होंने कहा, ''किशोर को कूल्हे और पीठ पर आठ टांकें आए हैं। उसे इलाज के लिए जूनागढ़ नगर अस्पताल भेजा गया है।''
No related posts found.