गुजरात: सूरत में मालगाड़ी की चपेट में आने से तेंदुए की मौत

गुजरात के सूरत शहर के बाहरी इलाके में रविवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 December 2023, 6:26 PM IST
google-preferred

सूरत: गुजरात के सूरत शहर के बाहरी इलाके में रविवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) आनंद कुमार ने बताया कि वन विभाग को सुबह करीब छह बजे घटना के बारे में सूचना मिली और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह घटना सूरत शहर के अमरोली इलाके में हुई। हालांकि, इस क्षेत्र में तेंदुओं का पाया जाना दुर्लभ है, लेकिन कई बार वे दक्षिण गुजरात के जंगलों से रिहायशी इलाके में आ जाते हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने इलाके में उनकी मौजूदगी का पता लगाने के लिए कैमरे स्थापित करने का फैसला किया है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुजरात में तेंदुओं की आबादी में वृद्धि देखी गई है, नवीनतम गणना के अनुसार, 2023 में इनकी संख्या 2,274 दर्ज की गई, जो 2016 के आंकड़े 1,395 से 63 प्रतिशत अधिक है।

Published : 
  • 10 December 2023, 6:26 PM IST

Advertisement
Advertisement