अमरनाथ हमला : मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा
गुजरात सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मारे गए अमरनाथ तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की राशि देने का ऐलान किया है।
सूरत: गुजरात सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मारे गए अमरनाथ तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की धनराशि देने का ऐलान किया है। इस बीच पूरे देश में आतंकवादियों की इस करतूत के खिलाफ भारी गुस्सा और आक्रोश देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
गुजरात के सीएम होंगे विजय रुपाणी, नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री
यह भी पढ़े: राजनाथ ने कहा: कश्मीरियत अभी ज़िंदा, मेरा इसे सलाम
यह भी पढ़ें |
गुजरात में दर्दनाक हादसा, सूरत में फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को ट्रक ने कुचला, 13 की मौत
गुजरात सरकार ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है और आतंकी हमले का शिकार हुए लोगों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का ऐलान किया है। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि घायलों को दो-दो लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी। इस घटना में हताहत होने वाले अधिकांश लोग गुजरात से हैं।